यस बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड
यस बैंक के बेस्ट क्रेडिट कार्डों के बारे में नीचे बताया जा रहा है। इनका उपयोग कर आप रिवार्ड, कैशबैक ट्रैवल आदि पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं:-
यस बैंक क्रेडिट कार्ड प्रकार | ज्वॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | न्यूनतम आय * | इसके लिए उपयुक्त |
यस बैंक फर्स्ट प्रीफर्ड क्रेडिट कार्ड | ₹999 | ₹999 (प्रोसिडिंग साल में 2.5 लाख खर्च करने पर माफ) | ₹2 लाख प्रतिमाह | ट्रैवल और रिवॉर्ड |
यस प्रोस्पैरिटी एज क्रेडिट कार्ड | ₹399 | ₹399 (प्रोसिडिंग साल में 1 लाख खर्च करने पर माफ) | ₹50,000 प्रतिमाह | रिवॉर्ड पॉइंट |
यस प्रोस्पैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | ₹1,499 | ₹25,000 प्रतिमाह | कैशबैक |
यस बैंक वेलनेस प्लस क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | ₹1,499 | ₹20,000 प्रतिमाह | स्वास्थ्य और कल्याण |
यस फर्स्ट एक्सक्लूसिव कार्ड | ₹1,999 | ₹1, 999 (प्रोसिडिंग साल में रिटेल पर 3 लाख खर्च करने पर माफ) | ₹2 लाख प्रतिमाह | ट्रैवल |
यस बैंक के अन्य क्रेडिट कार्ड
यस बैंक के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्डों के अलावा नीचे कुछ अन्य क्रेडिट कार्डों के बारे में बताया गया है:-
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
यस प्रोस्पैरिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड | ₹399 | रिवार्ड |
यस बैंक वेलनेस क्रेडिट कार्ड | ₹749 | स्वास्थ्य और कल्याण |
यस प्रीमिया क्रेडिट कार्ड | ₹999 | ट्रैवल और मूवी |
यस फर्स्ट बिज़नेस क्रेडिट कार्ड | ₹999 | ट्रैवल |
यस प्रोस्पेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड | ₹399 | रिवार्ड |
यस प्रोस्पेरिटी कैशबैक प्लस क्रेडिट कार्ड | ₹1499 | कैशबैक |
यस प्रोस्पेरिटी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड | ₹399 | ट्रैवल |
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
फीस और चार्ज़ेंस
यस बैंक क्रेडिट कार्ड पर लागू होने वाले कुछ सामान्य फीस और शुल्कों के बारे में नीचे टेबल में बताया गया है:-
फीस | राशि | ||||||||||||||
ज्वॉइनिंग/वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में भिन्न होता है | ||||||||||||||
ब्याज दरें | यस फर्स्ट एक्सक्लूसिव/यस प्राइवेट कार्ड के लिए – 2.99% प्रति माह (35.88% प्रति वर्ष)*
अन्य सभी क्रेडिट कार्डों के लिए– 3.80% प्रति माह (45.60% प्रति वर्ष)* |
||||||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
* फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले लिए गए क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें अलग हो सकती हैं।
योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
यस बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर (मुख्यत: 750) वाले व्यक्तिओ ंको क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों को भी मानना पड़ता है, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है:-
योग्यता | विवरण |
आयु | यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
पेशा | नौकरीपेशा और गैर–नौकरीपेशा दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। |
इन शहरों में उपलब्ध | शहरों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
आवश्यक दस्तावेज़ | आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
वर्तमान में यस बैंक पैसाबाजार का पार्टनर नहीं है, अगर आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी शाखा से कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। या फिर अन्य प्रोवाइडर से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- मोबाइल नंबर दर्ज करें
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें - ओटीपी के साथ अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करें
मोबाइल में आएं ओटीपी नंबर को दर्ज करें और चेक करें कि कहीं प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड तो ऑफर नहीं हुआ है - कार्ड चुनें
दिए गए क्रेडिट कार्ड ऑप्शन में से अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनें - अप्लाई करें और दस्तावेज जमा करें
फॉर्म को विस्तार से भरें और संबंधित दस्तावेज जमा करवाएं
यह भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं एक यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) के लिए आवेदन करना चाहता हूं, कौन सा विकल्प मेरे लिए अच्छा होगा?
उत्तर: यस बैंक विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो लगातार यात्रियों, दुकानदारों आदि को लाभ प्रदान करते हैं। हम सुझाव देते हैं कि आप पहले यह पता लगा लें कि आप किस प्रकार के ग्राहक हैं। यदि आप अक्सर ट्रैवल करते हैं तो शायद एक ट्रैवल कार्ड आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप होगा। हालांकि, अगर आप खरीदारी करना पसंद करते हैं तो एक कार्ड जो रिवार्ड पॉइंट या कैशबैक प्रदान करता है, वह सबसे अच्छा विकल्प होगा।
प्रश्न. यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) बिल भुगतान के तरीके क्या हैं?
उत्तर: आप NEFT / IMPS, कैश / चेक/डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से YES बैंक क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) पिन कैसे बना सकता हूं?
उत्तर: अपना क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए, YES Bank नेट बैंकिंग खाते में लॉग-इन करें या निकटतम YES बैंक ATM पर जाएँ।
प्रश्न. मैं यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) पर रिवॉर्ड प्वाइंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) के आधार पर आप लगभग सभी श्रेणियों पर रिवॉर्ड प्वाइंट अर्जित कर सकते हैं। कुछ खरीद को त्वरित बोनस प्वाइंटों के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। हालांकि, अधिकांश यस बैंक कार्ड ईंधन खर्चों पर रिवॉर्ड नहीं प्रदान करते हैं। इसके अलावा, आप YES PayNow रजिस्ट्रेशन पर रिवॉर्ड प्वाइंट प्राप्त करें।
प्रश्न. यदि मुझे अपने यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) पर फ्रॉड ट्रांजेक्शन की सूचना है तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर:आपको तुरंत यस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर सेल से संपर्क करना चाहिए और कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए। यह कार्ड के किसी भी अन्य दुरुपयोग को रोक देगा।
प्रश्न. क्या मैं अपने यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर:हां, आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने यस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान दें कि आप सभी अंतरराष्ट्रीय खरीद पर एक विदेशी लेनदेन शुल्क का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होंगे।
प्रश्न.मैं अपने यस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे ट्रैक कर सकता हूं?
उत्तर:आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) एप्लीकेशन स्टेटस पेज पर जाकर अपने यस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को आसानी से देख सकते हैं, उसी के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. मेरा क्रेडिट स्कोर 320 है, क्या मैं यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए 320 का क्रेडिट स्कोर काफी कम है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि आपका एप्लीकेशन अप्रूव कर लिया जाए तो उसके लिए आपको 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर बनाए रखना होगा।
प्रश्न. यस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को संपर्क कैसे करें?
उत्तर: आप 18001031212 (टॉल-फ्री नंबर) और +912249350000 (भारत के बाहर से संपर्क करने के लिए yestouchcc@yesbank.in पर मेल भेजे )पर यस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या मैं FD के बदले यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर: आप न्यूनतम 30,000 व 3 लाख रु. तक की एफडी के बदले यस बैंक फर्स्ट प्रीफर्ड क्रेडिट कार्ड, यस बैंक प्रोसपेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निकटतम ब्रांच जाकर अप्लाई करें।