यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड (YES Bank Paisabazaar PaisaSave Credit Card) एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है। यह उन लोगों की ज़रूरतों को पूरा करता है जो अपनी अधिकांश खरीदारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से करते हैं। यह कार्ड ई-कॉमर्स खर्च पर तुरंत कैशबैक प्रदान करने के साथ-साथ अन्य कैटेगरी में अच्छा बेस रेट भी ऑफर करता है। इस कार्ड पर वैल्यू-बैक कैशबैक पॉइंट्स के रूप में ऑफर किया जाता है जिसे कस्टमर्स स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में रिडीम कर सकते हैं। इस कार्ड के अन्य लाभ और विशेषताओं के बारे में जानने के लिए लेख पढ़ें और फैसला करें कि क्या ये कार्ड आपके लिए फायदेमंद होगा या नहीं:
YES बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड ओवरऑल रेटिंग: ★★★★ (4/5) |
|
ऑनलाइन शॉपिंग | ★★★ (3.5/5) |
कैशबैक बेनिफिट्स | ★★★★ (4/5) |
वार्षिक फीस | ★★★★ (4/5) |
आज मार्केट में मौजूद अधिकांश कैशबैक क्रेडिट कार्ड या तो लोकप्रिय प्लेटफार्मों के साथ को-ब्रांडेड हैं या एक से ज्यादा कैटेगरी में खर्च करने का ऑप्शन देते हैं। ऐसे में यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड किसी ब्रांड व प्लेटफॉर्म का पक्ष लिए बिना सभी ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन पर 3% कैशबैक ऑफर करता है। ताकि कस्टमर्स अपने ऑनलाइन खर्च पर अधिकतम बचत कर सकें।
इसके अलावा, आप इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को फिज़िकल और वर्चुअल दोनों रूपों में प्राप्त कर सकते हैं। फिज़िकल कार्ड MasterCard द्वारा संचालित है वहीं वर्चुअल कार्ड को RuPay संचालित करता है, जिसका इस्तेमाल UPI ट्रांज़ैक्शन के लिए किया जा सकता है। आप यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव रुपे क्रेडिट कार्ड को आवेदन के समय चुनकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्राप्त कर सकते हैं। दोनों ही कार्ड से किए गए ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्चों पर समान रुप से कैशबैक मिलता है।
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
कैशबैक बेनिफिट्स
यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड आपके सभी कार्ड खर्चों पर रिवार्ड पॉइंट के रूप में कैशबैक प्रदान करता है, जो आपके क्रेडिट कार्ड खाते में जमा किए जाते हैं। PaisaSave क्रेडिट कार्ड कैशबैक के बारे में डिटेल्स नीचे दी गई हैं:
- 3% कैशबैक– ई-कॉमर्स लेनदेन पर खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये पर 6 कैशबैक प्वाइंट प्राप्त करें, जिसमें Amazon, Zomato, BlinkIt, Myntra, Swiggy, Ola, Uber, Nykaa, Ajio, BookMyShow, Flipkart, Cleartrip जैसे टॉप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर किए गए खर्च भी शामिल हैं।
- 1.5% कैशबैक- अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 200 रु. पर 3 कैशबैक पॉइंट पाएं।
- कैपिंग- कार्ड पर हर महीने 3% की दर से 5,000 रु. तक का कैशबैक मिलेगा। जिसके बाद अन्य खर्चों पर 1.5% के बेस रेट पर कैशबैक मिलेगा।
- इन खर्चों पर नहीं मिलेगा कैशबैक- ईंधन, ईएमआई ट्रांज़ैक्शन, उपयोगिताओं*, बीमा, किराया भुगतान, वॉलेट लोडिंग, शिक्षा, आभूषण, सरकारी सेवाओं, हॉस्पिटल, फार्मेसी स्टोर, टोल और टेलीकॉम इक्विपमेंट्स (MCCs 6513, 4900, 8299, 8211, 8220, 8241, 6300, 5094, 5944, 6538, 9399, 9311, 8062, 5912, 4812, 4784) पर किए गए खर्च पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
*15,000 रुपये से अधिक के मासिक यूटिलिटी ट्रांज़ैक्शन पर 1% शुल्क लिया जाएगा।
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव Rupay क्रेडिट कार्ड से यूपीआई ट्रांज़ैक्शन करके आप 1.5% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। |
कैशबैक रिडम्प्शन
- रिडम्पशन ऑप्शन- अर्जित कैशबैक पॉइंट्स को YES रिवार्डज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में रिडिम कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल भुगतान में किया जा सकता है
- रिडम्प्शन फीस- शून्य
- रिडम्प्शन वैल्यू- 1 कैशबैक पॉइंट = 1 रु.
अगर आप कैशबैक पॉइंट्स को बाद में भी YES रिवार्ड्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए रिडिम करते हैं तो भी बचत में आपको कोई नुकसान नहीं होता क्योंकि आप बिना किसी रिडम्पशन फीस के 1:1 रेश्यो में रिडिम कर सकते हैं। |
रिन्यूवल फीस माफ
अगर कस्टमर इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 1.2 लाख रु. खर्च करते हैं, तो कार्ड की रिन्यूवल फीस (499 रु.) माफ हो सकती है।
फ्यूल सरचार्ज छूट
हर स्टेटमेंट साइकिल में 500 से 3,000 रु. (GST को छोड़कर) तक के फ्यूल ट्रांज़ैक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट पाएं, जो एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रु. हो सकता है।
क्या आपको यसबैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड का कैशबैक रेट अच्छा है और साथ ही ये 1:1 का रिडम्पशन रेश्यो भी ऑफर करता है। हालांकि इस कार्ड के ज़रिए ऑनलाइन खर्च पर आप एक माह में अधिकतम 5,000 रु. तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। फिर भी जो लोग अक्सर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छा-खासा अमाउंट खर्च करते हैं वे इस कार्ड का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। इस तरह यह कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो बहुत कम वार्षिक फीस के साथ बिना किसी ब्रांड या मर्चेंट प्रतिबंध के ऑनलाइन खरीदारी पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं।
ये कार्ड तभी लें जब आप:
- सभी खर्चों पर कैशबैक पाना चाहते हैं
- अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं
- कम वार्षिक फीस वाला कार्ड चाहते हैं, जो किसी एक ब्रांड को प्राथमिकता दिए बिना समान्य खर्चों पर अच्छा कैशबैक प्रदान करता हो
- ऐसा कार्ड जिससे कैशबैक रिडिम करना आसान हो वो भी बिना किसी रिडम्पशन फीस के
अन्य कार्ड ऑप्शन देखें अगर :
- आपको अधिक लाभों के लिए उच्च वार्षिक कार्ड शुल्क का भुगतान करने में कोई दिक्कत नहीं है
- आप खासतौर पर ट्रैवल, एंटरटेनमेंट जैसे कैटगेरी में सेविंग करना चाहते हैं
- आप रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करना पसंद करते हैं, जिसके रिडम्पशन के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड के समान अन्य कार्ड
क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य | ऑनलाइन शॉपिंग |
एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 | ऑनलाइन शॉपिंग, कैशबैक |
एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड | ₹500 | ₹500 | शॉपिंग और रिवॉर्ड पॉइंट्स |
SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 | ऑनलाइन शॉपिंग और रिवॉर्ड पॉइंट्स |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मॉर्ट क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 | ऑनलाइन शॉपिंग और कैशबैक |
कैशबैक SBI कार्ड | ₹999 | ₹999 | कैशबैक और ऑनलाइन शॉपिंग |
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | ₹1000 | ₹1000 | ऑनलाइन शॉपिंग और कैशबैक |
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड: फीस व चार्जेस
फीस व चार्जेस | राशि |
ज्वाइनिंग/वार्षिक फीस | ज्वाइनिंग फीस- पहले साल के लिए शून्य वार्षिक फीस- 499 रु. (साल में 1.2 लाख रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ)RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए फीस- शून्य |
फाइनेंस चार्जेस | 3.80% प्रति माह (45.60% प्रति वर्ष) |
लेट पेमेंट चार्जेस | बकाया राशि होने पर-
₹100 तक- शून्य ₹101 से ₹500- ₹150 ₹501 से ₹5,000- ₹500 ₹5001 से ₹25,000- ₹750 ₹25,001 से ₹50,000- ₹1,100 ₹50,000 से अधिक- ₹1,200 |
नियम व शर्तों सहित यस बैंक क्रेडिट कार्ड की फीस व चार्जेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड: योग्यता शर्तें
योग्यता शर्तें | डिटेल्स |
आयु | 21 से 60 साल |
पेशा | नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा |
न्यूनतम आय | नौकरीपेशा के लिए- ₹25,000 प्रति माह गैर-नौकरीपेशा के लिए- ₹5 लाख या उससे अधिक का ITR |
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड से संबंधित सवाल
प्रश्न. क्या यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं?
उत्तर: यस बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर कोई कैशबैक ऑफर नहीं करता है, हालांकि यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड के ज़रिए न्यूनतम 1,500 रु. की खरीदारी कर ईएमआई और ईएमआई ऑन कॉल सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इंस्टेंट ईएमआई सर्विस के ज़रिए आप अपनी खरीदारी का किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। जबकि ईएमआई ऑन कॉल खरीदारी के बाद का ईएमआई विकल्प है, जिसे आप बैंक को कॉल करके चुन सकते हैं। हालांकि सलाह दी जाती है कि बकाया राशि का भुगतान तय तारीख पर करें ताकि आपको कोई ब्याज न भरना पड़ें।
PaisaSave क्रेडिट कार्ड से किए ट्रांज़ैक्शन पर कैशबैक कैसे अर्जित करें?
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड धारकों द्वारा अर्जित कैशबैक (कैशबैक पॉइंट्स) को उनके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा किया जाता है। जिसे बाद में कार्डधारक 1:1 रेश्यो में YES रिवार्डज़ प्लेटफॉर्म से बिना किसी रिडम्प्शन फीस के रिडिम कर सकते हैं।